डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 8:24 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रैक्टिसिंग डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस निर्णय की जानकारी दी। विज ने कहा कि ऐसा करते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन का अनुकरण किया है।विज ने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया कि जो डॉक्टर प्रशासनिक पदों पर कार्य कर रहें हैं, वे 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे लेकिन यदि वे अपनी पसंद के किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में प्रैक्टिस करने का विकल्प चुनते हैं तो वे भी 65 वर्ष तक लगातार सेवा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उन सेवानिवृत्त डॉक्टरों से भी आवेदन करने का निर्णय लिया गया है, जो मेडिकल प्रैक्टिसनर के रूप में सेवा ज्वाइन करना चाहेंगे, उन्हें पुन: नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन उपायों से राज्य में डॉक्टरों की कमी पर नियंत्रण करने में सहायता मिलेगी।

सपा विधायक की रासलीला, बार-बालाओं पर लुटा रहे हैं पैसे, SEE PIC

बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा!