होम गार्ड्स को दोबारा नियोजित करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 8:14 PM (IST)

जयपुर। गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में रात्रि कालीन गश्त के लिए पुलिस विभाग को दिये गये 3000 गृह रक्षा स्वंय सेवकों को दोबारा नियोजित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है । कटारिया शासन सचिवालय में गृह रक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने उप्रेती को निर्देश दिये कि वे गृह रक्षा स्वंय सेवकों को हर माह ड्यूटी भत्ता समय पर मिल सके इस के लिए वित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर बजट आंवटन की कार्यवाही करवायें । उन्होंने उप्रेती को अन्य राज्यों में चुनावों के दौरान ड्यूटी दे चुके गृह रक्षा स्वंय सेवकों को देय बकाया का भुगतान अतिशीघ्र दिलाने के लिए सम्बधित राज्यों के मुख्य सचिवों से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि गृह रक्षा स्वंय सेवकों को भुगतान किया जा सके ।उन्होंने उप्रेती को निर्देश दिये कि वे गृह रक्षा विभाग के स्वंय सेवकों को वर्तमान में मिल रही मानदेय राशि 325 रूपये प्रति दिवस से 350 रूपये प्रति दिवस करने के लिए जो प्रस्ताव गृह विभाग को भेजे गये हैं उन पर अतिशीघ्र कार्यवाही करें ताकि गृह रक्षा स्वंय सेवकों को राज्य के श्रम विभाग द्वारा राज्य में न्यूनतम मजदूरी की दर 350 रूपये प्रति दिवस के हिसाब से ड्यूटी भत्ता मिल सके ।

खास खबर EXCLUSIVE: युवा क्षत्रपों के हाथ में राजनीति की डोर

Exclusive:सपा में नया बवाल,युवा नेता आलाकमान की खिलाफत पर उतरे!