विद्या परिषद व प्रबंधन मंडल की बैठक में उपाधियों का अनुमोदन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 8:03 PM (IST)

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को विद्या परिषद व प्रबंधन मंडल की बैठकों का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आई.जे. गुलाटी ने बताया कि चतुर्दश दीक्षांत समारोह के आयोजन के मद्देनजर विद्या परिषद की 48वीं बैठक कुलपति सचिवालय में हुई। बैठक में अकादमिक सत्र 2014-15 व 2015-16 में कृषि, गृह विज्ञान व कृषि व्यवसाय प्रबंधन विषय के 789 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि इन 789 विद्यार्थियों में 713 कृषि विज्ञान, 48 गृह विज्ञान व 28 कृषि व्यवसाय प्रबंधन के स्नातक, स्नातकोत्तर व विद्यावाचस्पति छात्र-छात्राएं शामिल हैं । बैठक में कुल 17 छात्र-छात्राओं को मिलने वाले स्वर्ण पदकों का भी अनुमोदन किया गया, जिसमें 11 कृषि, 4 गृह विज्ञान व 2 कृषि व्यवसाय प्रबंधन विषय से संबंधित हैं ।
बैठक में विद्या परिषद के सभी सदस्यों ने कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को उनके द्वारा कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य को ध्यान में रखते हुए विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान करने का भी अनुमोदन किया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने की व कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता व कुलसचिव डॉ. आई.जे. गुलाटी, अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर व परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. शर्मा, निदेशक, अनुसंधान (कृषि) डॉ. गोविन्द सिंह, निदेशक, प्रसार शिक्षा, डॉ. पी.एल. नेहरा, विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं निर्वाचित सदस्यों के अलावा डॉ. एस.एन. शर्मा व डॉ. एन.डी. यादव ने भाग लिया।

विद्या परिषद द्वारा लिए गए निर्णय पारित



सपा विधायक की रासलीला, बार-बालाओं पर लुटा रहे हैं पैसे, SEE PIC

क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार

विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई प्रबंधन मंडल की विशेष बैठक में विद्या परिषद द्वारा लिए गए निर्णयों को ध्वनिमत से पारित किया गया। कुलसचिव डॉ. आई.जे. गुलाटी ने सभी सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा के अलावा डॉ. सी.बी. गैना, पूर्व कुलपति, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय,  डॉ. एन.वी. पाटिल, निदेशक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, सुमित गोदारा, संजय कश्मीरी सदस्य विश्वविद्यालय प्रबंधन मंडल तथा कुलसचिव डॉ. आई.जे. गुलाटी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, डॉ. पी.एल. नेहरा आदि ने भाग लिया।  

दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास

दोनों बैठकों के बाद विश्वविद्यालय प्रांगण में दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा, कुलसचिव डॉ. आई.जे. गुलाटी, विश्वविद्यालय प्रबंधन मंडल व विद्या परिषद के सभी सदस्यों के साथ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।