विधानसभा अध्यक्ष से पुस्तकालय समिति ने की भेंट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 7:52 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से बुधवार को यहां उनके विधानसभा स्थित वैश्म में झारखंड विधानसभा की लाइब्रेरी डवलपमेंट ऑन यूथ कल्चर एण्ड ट्यूरिज्म समिति के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की । फूलचन्द मण्डल के सभापतित्व में आई समिति का विधानसभा अध्यक्ष ने स्वागत किया । चर्चा के दौरान झारखण्ड समिति के सभापति ने बताया कि झारखण्ड विधानसभा में 81 सदस्य हैं तथा झारखण्ड विधानसभा पुस्तकालय में 30 हजार से अधिक पुस्तकें हैं । पुस्तकालय में अन्वेषण एवं सन्दर्भ शाखा अलग से स्थित है । विधानसभा अध्यक्ष ने झारखण्ड समिति के सभापति को राजस्थान विधानसभा के पुस्तकालय नियम एवं संसदीय कार्यप्रणाली का साहित्य भेंट किया । विधानसभा सचिव पृथ्वी राज ने बताया कि विधानसभा में 1973 में पुस्तकालय समिति की स्थापना की गयी थी वर्तमान में इसमें 5 सदस्य हैं । पुस्तकालय में 50 हजार पुस्तकें एवं 50 हजार से अधिक सरकारी प्रकाशन उपलब्ध हैं । इस अवसर पर झारखण्ड समिति के सदस्य रविन्द्र नाथ माथुर एवं कमलेश, राजस्थान विधानसभा के सम्पादक मुद्रण रमेश पथरिया, मुख्य अन्वेषण एवं सन्दर्भ अधिकारी डॉ. कैलाश चन्द्र सैनी सहित दोनों विधानसभाओं के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने विधानसभा सदन एवं पुस्तकालय का भी अवलोकन किया ।