बहादुरगढ़ के खिलाड़ी ने भूटान में जीता स्वर्ण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 7:46 PM (IST)

झज्जर। भूटान में हुये इंडो-भूटान गेम्स में बहादुरगढ़ के खिलाडी नरेश पंवार ने ट्रिप्पल जम्प प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। बहादुरगढ़ पहुंचने पर पदक विजेता खिलाडी का खेलप्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया।

15 और 16 अक्तूबर को भूटान में तीसरी इंडो भूटान चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से भाग लेने गये सैकडों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बहादुरगढ़ के देव नगर निवासी नरेश पंवार ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये ट्रिप्पल जम्प प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। पंवार की जीत से खुश देव नगर के लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया गया। शहर के सैक्टर-9 मोड से लेकर उसे डोल की थाप पर टैक्टर ट्राली में बिठा कर घुमाया। पंवार ने अपनी इस जीत का श्रेय पिता सतबीर सिंह, माता मीना देवी और कोच दयानंद सिंह को दिया है। वह बहादुरगढ़ की सोमानी फैक्टरी में बतौर सहायक इंजीनियर कार्य करता है। कोच दयानंद ने बताया कि नरेश पिछले कई साल से राश्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एथ्लेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेष का मान बढा चुका है।




ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार

सपा विधायक की रासलीला, बार-बालाओं पर लुटा रहे हैं पैसे, SEE PIC