बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 6:19 PM (IST)

कानपुर। जिला अस्पताल डफरिन में बच्चे की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को शांत करा डॉक्टर के खिलाफ तहरीर ले ली। बिठूर थानाक्षेत्र में रहने वाले दीप वर्मा ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए 16 अक्टूबर की रात डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया था। परिवार का कहना है कि डाक्टरों ने आपरेशन से डिलवरी कराई।
जन्मे बच्चे की हालत चिंताजनक होने पर उसे एनसीसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। बच्चे की इलाज डॉक्टर राठौर कर रहे थे। आरोप है कि बीती रात बच्चे की अचानक हालत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

खबर मिलते ही आक्रोषित घरवानों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में जमकर हंगामा किया। बवाल की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती महिला की ठीक तरह से ध्यान न रखने के चलते जन्मा बच्चा बहुत कमजोर थाए जिसके चलते उसकी मौत हुई है। चैकी इंचार्ज उर्सला आनन्द तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैए मामले की जांच की जा रही है।