राष्ट्रीय एकता सप्ताह पर होंगे कई आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 5:48 PM (IST)

बाड़मेर। लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के उपलक्ष में प्रदेश के विद्यालयों में ‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह‘ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए सभी विद्यालयों में एकता दौड़, निबंध लेखन प्रतियोगिता, संगीत-नृत्य और नाटय आयोजन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों में देश की एकता और अखण्डता के प्रति भाव जागे। इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह’ के अंतर्गत विद्यालयों में सरदार पटेल और उनके राष्ट्रीय एकता में दिए गए योगदान के बारे में छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले नारों, श्लोगन और वाद-विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।