लेकसिटी के बाजारों में चाइनीज सामान नहीं खरीदने के संकल्प

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 5:40 PM (IST)

उदयपुर। दीपावली पर घर को रोशन करने वाले मिट्टी के दीपक बनाने वाले कारीगरों का व्यवसाय चाइनीज सामान ने ठप सा कर दिया है। हालांकि इस बार चाइनीज सामान नहीं खरीदने का संकल्प लोगों द्वारा लिए जाने से शायद मिट्टी के दीपक बनाने का व्यवसाय फिर से फलने फूलने लगे और देश के बाजारों से चाइनीज सामान दूर हो जाए।

दीपावली नजदीक आने के साथ ही उदयपुर के बाजारों में एक बार फिर चाइनीज लैंप एंड लाइटिंग एंड लैंपस नजर आने लगे हैं। हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चाइना द्वारा पाकिस्तान की मदद किए जाने को लेकर देश की जनता में पाक के साथ चाइना के खिलाफ भी रोष है। यह आक्रोष इन दिनों सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रहा चाइना के प्रति लोगों का गुस्सा अब बाजार में चाइनीज सामान की बिक्री पर भी नजर आने लगा है। हर साल की तरह लोगों ने अपने व्यवसाय के चलते चाइनीज सामान दुकानों में स्टॉक तो कर लिया, लेकिन बिक्री में आई कमी ने दुकानदारों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। दुकानदार भी मानते हैं कि इस बार लोगों ने गंभीरता से चाइनीज सामान नहीं खरीदने का प्रण लिया है। लोगों का स्वदेशी सामान के प्रति बढ़ता प्रेम शायद इस दीपावली के पर्व पर मिट्टी के दीपक बनाने वाले कारीगरों के लिए एक बार फिर से अच्छे दिन की शुरुआत करे।