नियमन नहीं हुआ तो परिवार बैठा धरने पर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 5:10 PM (IST)

भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास में नियमन का कार्य नहीं होने के विरोध में बुधवार को पिडित परिवार धरने पर बैठ गया। उन्होंने नियमन में भेद भाव करने का आरोप भी लगाया है।
धरने पर बैठे भंवर लाल माली ने कहा कि हमें पिछले 2 साल से अपने मकान के नियमन के लिए यूआईटी के चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक नियमन नहीं हो पाया है। जिसके कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। यूआईटी में अब तक करीब एक हजार से अधिक फाईल रूकी हुई है। माली ने यह भी कहा कि यूआईटी अपने चहेतों का नियमन जल्द ही कर रहा है लेकिन बाकि किसी का भी नियमन नहीं कर रहा है। कई तो ऐसे हाल है कि मकानों पर 60 फिट रोड बताकर पट्टे रोक रहे है। इसके विरोध में हम यहां पर धरना दे रहे है।