राशन कार्ड पर अखिलेश की फोटो छपने को लेकर विवाद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 4:25 PM (IST)

लखनऊ। यूपी में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने है उससे पहले सियासत में मचे बवाल की इन दिनों राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा है। ताजा मामला सामने आया है यूपी ने नए राशन कार्ड पर अखिलेश यादव की फोटो छपी है। जिसके बाद विपक्ष ने सरकारी खर्चे पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा दिया है। लेकिन अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि जब उन्होंने काम किया है तो उसका प्रचार तो करेंगे। आपको जानकारी दें कि इन नए राशन कार्ड के कवर पर अखिलेश यादव की एक बड़ी तस्वीर छपी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, लोगों को इस बात की की शिकायत हो सकती है कि एंबुलेंस पर समाजवादी शब्द कैसे आ गया। बैग पर मेरी फोटो कैसे आ गई, राशन कार्ड पर फोटो कैसे आ गई। हम अगर गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो कम से कम हमारी सरकार का प्रचार तो हो। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में ये जरूरी है कि काम के साथ-साथ लोग जानें कि आखिर काम कौन कर रहा है।