चिंकारा शिकार मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार, सलमान मुश्किल में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 4:19 PM (IST)

जयपुर। चिंकारा शिकार मामले में राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इससे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुसीबतें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं।
चिंकारा शिकार के 18 साल पुराने दो मामलों में 25 जुलाई को जोधपुर हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया था। अब राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसमें सलमान खान पर दो हिरणों के शिकार का आरोप लगाया था।
26-27 सितंबर 1998 की रात भवाद में एक हिरण के शिकार का आरोप लगा था। निचली अदालत ने 17 फरवरी, 2006 को सलमान खान को दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनाई थी। सलमान ने इस सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। 28-29 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म में 2 हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। अदालत ने 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल की सजा व 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था और सलमान को आठ दिन जेल में रहना पड़ा था। बाद में इसके खिलाफ जिला एवं सेशन न्यायालय में अपील की गई, लेकिन 24 अगस्त, 2007 को अपील खारिज हो गई थी। इसके बाद सलमान खान की ओर से निगरानी याचिका पेश की गई थी।