सरकारी स्कूलों में बुधवार से 14 दिनों का अवकाश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 3:35 PM (IST)

जोधपुर । सरकारी स्कूलों में गुरुवार से अवकाश शुरू होंगे। सरकारी स्कूलों के बच्चों को 14 दिनों तक छुट्टियों का आनंद मिलेगा तो निजी स्कूलों में ये अवकाश कम होंगे।
शिविरा पंचाग के अनुसार 20 व 21 अक्टूबर को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों के कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा तो दीपावली अवकाश 22 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेंगे। निजी स्कूलों में शैक्षिक सम्मेलनों का अवकाश नहीं रखे जाने से इन स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की अपेक्षा दो दिन कम मौज मिलेगी। इस बीच माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी, स्कूलों के कार्यालयों में हमेशा की तरह कार्य करेंगे। इन कार्मिकों को सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के अनुसार अवकाश देने का प्रावधान है। दीपावली अवकाशों के बाद स्कूलों में रौनक 3 नवंबर को लौटेगी।