सपा में जारी है मतभेद,सीएम अखिलेश ने भी साधी चुप्पी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 3:15 PM (IST)

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर राशन कॉर्ड वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के लोक लुभावन योजनाओं का बखान तो दिल खोलकर खूब किया, लेकिन हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में जारी कलह पर कोई माकूल जवाब नहीं दिया।

अखिलेश ने पत्रकारों की ओर से किए सवालों को अपने मजाकिया अंदाज में टाल दिया। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने जब ये पूछा कि क्या पार्टी के उन युवा चेहरों को जिन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है,उन्हें वापस लिया जाएगा तो अखिलेश ने हंसते हुए सवालों को टाल दिया।

वहीं संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे किसी पत्रकार ने सवाल पूछा कि आप प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे तो उन्होंने इस सवाल का भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया। इसी तरह अगले सवाल में जब मुख्यमंत्री से समाजवादी पार्टी के रजत जयंती में पहुंचने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल पर भी कन्नी काटना ही उचित समझा। यानि साफ तौर पर माना जा सकता हैै कि समाजवादी पार्टी की कलह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है। फिलहाल हर मुद्दे पर अपने बड़बोले अंदाज के लिए मशहूर अखिलेश यादव ने चुप्पी साधना ही सही समझ लिया है।

आपको बता दें कि पार्टी में मतभेद की तमाम खबरें इन दिनों मीडिया में चर्चा बना हुआ है। कभी पिता मुलायम तो कभी चाचा शिवपाल से उनके मतभेद की खबरें लगातार आ रही है।