ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने दिलाई शपथ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 1:50 PM (IST)

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को शासन सचिवालय में अखिल राजस्थान ग्रामीण विकास विभाग कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गोयल ने सुरेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष, मनमोहन शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हनुमान सिंह यादव को उपाध्यक्ष, महेश चन्द्र सोनी को महासचिव, सहदेव जांगिड़ को कोषाध्यक्ष, राहुल शर्मा को कार्यालय सचिव, कैलाश चन्द्र रैगर को प्रचार मंत्री एवं दीपक दफ्तरी, विमल जैन, सीताराम मीणा और रामेश्वर गुर्जर को कार्यकारिणी सदस्य के पद की शपथ दिलाई। ग्रामीण विकास मंत्री ने सभी कर्मचारियों को सुरेश कुमार शर्मा को निर्विरोध चुनने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शर्मा अपनी कुशल कार्यप्रणाली से संघ को एकता के साथ आगे बढ़ाएंगे। गोयल ने कहा कि लगभग 75 प्रतिशत जनता पंचायतीराज विभाग से सीधे रूप से जुड़ी हुई है इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सामंजस्य के साथ जनता के लिए अच्छा काम करने के लिए बधाई के पात्र हैं। कार्यकारिणी संघ के उद्देश्य पूरा करें, इसमें राज्य सरकार उनके साथ है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री एवं शासन सचिव, ग्रामीण विकास का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे प्रशासन एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर सहयोग के साथ सभी के हित में कार्य करेंगे। समारोह में शासन सचिव ग्रामीण विकास राजीव सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।