तिब्बत-9 महीनों में 2.1 करोड़ पर्यटक पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 1:36 PM (IST)

ल्हासा। चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में साल की पहली तीन तिमाहियों में लगभग 2.1 करोड़ चीनी और विदेशी पर्यटकों ने यात्रा की। इस आंकड़े में साल दर साल के आधार पर 20.4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। क्षेत्रीय पर्यटन विकास आयोग ने मंगलवार को बताया कि पिछले नौ महीनों के दौरान पर्यटन राजस्व में सालाना आधार पर 25.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह आंकड़ा 28.7 अरब युआन (4.25 बिलियन डॉलर) का रहा। वहीं, 1-7 सितंबर के बीच आयोजित हुए वार्षिक शोटोन फेस्टिवल के दौरान क्षेत्रीय राजधानी ल्हासा में 20 लाख से अधिक पर्यटक जुटे, जो सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत अधिक है।

(IANS)