IS लोगों का इस्तेमाल कर रहा है: US

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 1:13 PM (IST)

अमेरिका ने ताजा बयान जारी करते हुए कहा है कि इराक के सुरक्षा बल जैसे-जैसे आईएस के गढ़ मोसुल की तरफ बढ़ रहे है,वैसे-वैसे ये नागरिकों को अपने बचाव के लिए ढाल बनता जा रहा है। आपको बता दें कि इराक़ी सुरक्षा बल दो दिन से मोसुल को आईएस के कब्ज़े से मुक्त कराने के लिए अभियान चला रखा है। एक अनुमान के मुताबिक़ मोसुल में कऱीब सात लाख लोग रह रहे हैं। वहां आईएस के कऱीब पांच हज़ार लड़ाके होने का अनुमान जताया जा रहा है। अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा है कि उन्होंने दस गांवों से आईएस को खदेड़ दिया है। वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ निवासियों से फ़ोन के ज़रिए संपर्क किया। उन लोगों ने कहा कि आईएस लोगों को शहर से निकलने से रोक रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक कुछ लोगों को उन इमारतों की ओर जाने को कहा है, जिनको हवाई हमले में निशाना बनाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र मोसुल के बाहर शरणार्थी शिविर बनाने की कोशिश कर रहा है।


अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मोसुल से लोगों को निकालने के लिए योजनाएं और संसाधन तैयार हैं। वहीं वाशिंगटन में मंगलवार को रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता जेफ़ डेविस ने आईएस की ओर से आम लोगों का इस्तेमाल ढाल के रूप में करने की पुष्टि कर दी है।