अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर की डेंगू से मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 11:35 AM (IST)

वाराणसी। डेंगू के डंक से लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार रात को डेंगू ने एक फुटबाल खिलाड़ी की जान ले ली। यूपी के वाराणसी की रहने वाली पूनम चौहान ने मंगलवार रात बनारस के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पूनम पिछले हफ्ते से बीमार थीं लेकिन सोमवार को तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसके बाद हालात बिगड़ते चले गए और आखिरकार पूनम काल के गाल में समा गई। घऱवालों के मुताबिक मंगलवार को अचानक उनके प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पूनम चौहान उत्तर प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर थीं। वो साउथ एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य थीं। पूनम फिलहाल सिगरा स्टेडियम में फुटबॉल की ट्रेनर भी थीं। बीमारी से पहले राज्य की फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारी में लगी हुई थीं।

उनके पिता ने ही जानकारी दी कि खराब तबीयत की जानकारी मिलते ही वहां कई अधिकारी पहुंच गए थे। इसके साथ ही अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी भी मदद के लिए पहुंचे थे। सभी ने कहा कि जितने खून की जरूरत है वह देने के लिए तैयार हैं लेकिन सारे इंतजाम कम पड़ गए।