क्लार्क की विश्व एकादश में ये हैं इकलौते भारतीय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 11:15 AM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। गजब के बल्लेबाज रहे क्लार्क ने अपनी सर्वश्रेष्ठ विश्व टेस्ट टीम का चुनाव किया है। इस टीम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं क्लार्क ने दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न को अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

क्लार्क ने वार्न के कड़े प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को टीम के 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाडिय़ों को अपनी टीम में जगह दी है। वहीं, भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी चुना है। दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाडिय़ों को टीम में जगह दी गई है। क्लार्क ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कंगारू टीम के पूर्व ओपनर माइकल स्लेटर और मैथ्यू हेडन को सौंपी है।

वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है। चौथे स्थान पर उन्होंने सचिन को रखा है, जबकि पांचवें स्थान पर महान कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा को जगह दी है। दुनिया के शीर्ष हरफनमौला खिलाडिय़ों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस को क्लार्क ने छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए टीम में रखा है।

दुनिया के महानतम विकेटकीपरों में शुमार एडम गिलक्रिस्ट को क्लार्क ने अपनी टीम मे भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। क्लार्क की इस विश्व एकादश में तेज गेंदबाजी का जिम्मा ग्लेन मैक्ग्रा, मिशेल जॉनसन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में कई पूर्व खिलाड़ी अपनी पसंद सर्वकालिक एकादश टीम चुन चुके हैं।

इसमें वही खिलाड़ी चुने जाते जाते हैं जिनके साथ या खिलाफ वे खेल चुके हैं। क्लार्क की अगुवाई में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ही धरती पर न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार वनडे विश्व कप का खिताब अपनी झोली में डाला था। वर्ष 2004 में करिअर शुरू करने वाले क्लार्क ने 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 मैच खेले थे।

35 वर्षीय क्लार्क के टेस्ट में 49.10 के औसत से 8643, वनडे में 44.58 के औसत से 7981 और 34 टी20 मैच में 21.21 के औसत से 488 रन रहे।
टीम : शेन वार्न (कप्तान), माइकल स्लेटर, मैथ्यू हेडन, रिकी पोटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन। मुथैया मुरलीधरन (12वें खिलाड़ी)।