एमेरिट्स साइंटिस्ट चयन समिति में बीकानेर के प्रो. गहलोत शामिल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 11:06 AM (IST)

बीकानेर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत को एमेरिट्स साइंटिस्ट स्कीम की सलेक्शन कम स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य नामित किया है। परिषद् के सहायक महानिदेशक एच.आर.डी. ने इस आशय का पत्र भेजा है। घासीलाल कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दुर्ग सिंह की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में 5 सदस्य मनोनीत किए गए हैं। जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान नई-दिल्ली के निदेशक और आई.जी.के.वी. रायपुर के पूर्व कुलपति को भी चयन समिति में शमिल किया गया है। कुलपति प्रो. गहलोत कमेटी के सदस्य रूप में वैज्ञानिकों को एमेरिट्स साइंटिस्ट के चयन और अवधि को निर्धारित करने, उनके द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा और स्कीम के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिफारिशें तैयार कर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष को सौंपेगे।