दीवाली से पहले हमले का अलर्ट,बड़े शहरों में पुख्ता इंतजाम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने त्योहारों के मद्देनजर वैसे तो देश भर में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। लेकिन बड़े शहरों जैसे दिल्ली,मुबंई में खास सुरक्षा इंतजाम की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के मुताबिक,त्योहारों के मद्देनजर लश्कर और जैश के आतंकी बड़े शहरों में अटैक की घटना को अंजाम दे सकते है। बड़े शहरों में लश्कर और जैश के आतंकी भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन,मॉल और मेट्रो में आतंकी हमले की घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी को देखते हुए 80 से ज्यादा संवेदनशील जगहों को राजधानी दिल्ली में चिन्हित किया गया है।


आपको बता दें कि दरअसल आईएस आकाओं ने भारत में आईएस संदिग्धों को चाकू और धारदार हथियारों के जरिए हत्याएं करने का निर्देश दिया है। वहीं हाल ही में तमिलनाडु और कर्नाटक में पकड़े गए आईएस संदिग्धों के पास से भी एनआईए ने धारदार हथियार बरामद किए थे।

एनएसजी कमांडो को भी संवेदनशील जगहों पर अलर्ट पर रखा गया हैं। संवेदनशील इलाकों के डिजिटल नक्शे एनएसजी कमांडो के पास मौजूद हैं। सुरक्षा के एहतियातन क्विक रिस्पॉंस टीम भी संबंधित इलाकों में तैनात कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, 75 प्रतिशत एनएसजी कमांडो को देश के अलग-अलग शहरों में महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है।