आज शाम 7 से 7:15 बजे तक नहीं मिलेगा पेट्रोल, आंदोलन की राह पर डीलर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 08:41 AM (IST)

जयपुर। पेट्रोल पम्प संचालकों की मांगों को लेकर पेट्रोल पम्पों पर बुधवार शाम 7 से 7.15 बजे तक ‘ब्लैक आउट’ रहेगा। इस दौरान पेट्रोल की बिक्री नहीं होगी। सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन डीलर कमीशन की गणना में बदलाव समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। ‘ब्लैक आउट’ के दौरान पेट्रोल पम्प की लाइटें बन्द रखकर भी विरोध जताया जाएगा। राजस्थान के 3000 से अधिक पेट्रोल पम्पों पर हड़ताल का असर रहेगा। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि ‘ब्लैक आउट’ के लिए सभी पम्प संचालकों से सम्पर्क किया जा चुका है। ब्लैक आउट के दौरान आपातकालीन वाहन जैसे दमकल, एम्बुलेंस आदि को जरूरत पडऩे पर आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने सरकार स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर 15 नवम्बर को पेट्रोल पम्पों पर कामकाज बन्द करने की चेतावनी दी है।

यह है आंदोलन की रूपरेखा

19 व 26 नवम्बर को सभी पेट्रोल पम्प पर शाम 7 से 7.15 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। 3 नवम्बर को पेट्रोल पम्प के लिए डिपो से माल नहीं उठाया जाएगा। वहीं 15 नवम्बर को सभी पेट्रोल पम्प पर खरीद-बिक्री पूरी तरह बन्द रहेगी। इस दौरान डीलर हड़ताल पर रहेंगे।