हत्या के जुर्म में सऊदी प्रिंस को मृत्युदंड

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 08:32 AM (IST)

रियाद। सऊदी अरब में पहली बार शाही परिवार के किसी सदस्य को सजा-ए-मौत सुनाई गई है। मौत की यह सजा सऊदी अरब के राजकुमार को दी गई है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के अनुसार तीन साल पहले रियाद में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में राजकुमार को मृत्युदंड दिया गया है। दरअसल राजकुमार ने अपने साथी की रियाद में हत्या कर दी थी। राजकुमार ने अपना जुर्म भी स्विकार कर लिया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सजा दी गई।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर इस साल मौत की सजा पाने वाले 134वें व्यक्ति हैं। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें मौत की सजा किस तरीके से दी जाएगी। गौरतलब है कि सऊदी अरब में ज्यादातर लोगों को सर क़लम करके मौत की सजा दी जाती है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि शाही परिवार के किसी सदस्य को मौत की सजा दी जाए।

गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इससे हर नागरिक को भरोसा मिलेगा कि सरकार न्याय और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सऊदी अरब के कानून के अनुसार अगर पीडित परिवार आरोपी से ब्लड मनी यानी आर्थिक मुआवजा ले लेता है तो दोषी छूट सकता है


लेकिन इस मामले में पीडित परिवार ने ब्लड मनी लेने से इंकार कर दिया था। इससे पहले सऊदी अरब में वर्ष 1975 में शाह फैसल की हत्या करने वाले शाही परिवार के सदस्य फैसल बिन मुसैद अल सऊद को भी मौत की सजा दी गई थी।