खेत में उतरा उडऩखटोला, देखने के लिए उमड़ी भीड़

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 08:28 AM (IST)

जोधपुर। जैसलमेर के तनोट से जोधपुर आ रहे सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से उसे रावलगढ गांव के खेत में उतारा गया। हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिग से अचानक उड़े धूल के गुब्बार से आस-पास की ढाणियों में एकबार हडक़ंप मच गया। राजगढ़ गांव के जिस खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई वो खेत भींवसिंह के बोर्ड के पास उगमसिंह इंदा का है। हेलीकॉप्टर के पायलट ने तकनीकी खराबी की सूचना जोधपुर स्थित एविएशन कोर में दी। इसके बाद जोधपुर से इंजीनियर्स और मैकेनिक की टीम लेकर दो हेलिकॉप्टर रेस्क्यू के लिए रवाना हुए। जोधपुर से भेजी गई इंजीनियर्स की टीम ने जांच शुरू की लेकिन, हेलिकॉप्टर में खराबी दुरुस्त नहीं होने के कारण इसे वहीं खड़ा रखने का निर्णय किया गया। बुधवार को इंजीनियर्स की टीम मौके पर जाकर हेलीकॉप्टर की खराबी को दूर करेगी।

उमड़ पड़े लोग

हेलीकॉप्टर के गांव में उतरने की सूचना मिलते ही आस-पास की ढाणियों सहित सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। गांव में पहली बार उतरे सेना हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई । इसके साथ ही खेत में खड़े हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में तैनात दस्ते को मारवाड़ी अपणायत के साथ खेत के मालिक ने चाय-नाश्ता कराया।