बैंककर्मियों से मिल कर एटीएम में डालते थे नकली रुपए, गैंग गिरफ्त में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 08:20 AM (IST)

जयपुर। जयपुर पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट चलाने वाले ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंककर्मियों से मिलीभगत कर एटीएम में नकली नोट डालते थे। पुलिस ने गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी आमेर निवासी खेमचंद, मालदा (बंगाल) निवासी अनारूल शेख व आलम मोमीन को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। इनसे सुराग मिलने के बाद एक अन्य नौशाद को मालदा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 2.97 लाख रु. के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने नकली नोट को एटीएम मशीन से अलग-अलग खातों में जमा कराने की बात भी कबूली है। इसके लिए आरोपी बैंककर्मियों से मिलीभगत करते थे। बैंक में नकली नोट जमा होने के बाद आधा हिस्सा आरोपी बैंककर्मियों तक पहुंचाता था।

बैंककर्मियों का पता लगा रहे

पुलिस अब ऐसे बैंककर्मियों का पता लगाने में भी जुट गई है। खेमचंद आठ साल से नकली नोट तस्करी कर रहा है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोमवार शाम कूकस के पास दबिश दी गई और एक चाय की थड़ी पर नोट गिन रहे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों से 1000 रुपए के 100 और 500 के 395 नकली नोट बरामद किए गए हैं।

असली एक लाख के बदले नकली 3 लाख

आरोपी अनारूल व आलम नकली नोटों की खेमचंद को डिलीवरी देने आए थे। खेमचंद इन्हें बाजार में सप्लाई करने वाला था। आरोपी हर माह तीन से चार लाख रुपए नकली नोट बाजार में चला देते थे। जांच में खुलासा हुआ है कि ये एक लाख के असली नोट की एवज मेंं तीन लाख रुपए के नकली नोट देते थे।

पांच साल पहले भी हो चुका गिरफ्तार

आरोपी खेमचंद को पुलिस ने वर्ष 2010 में भी नकली नोट की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट, हत्या व चोरी समेत पांच केस दर्ज हैं। पांच साल पहले पुलिस ने 15 से ज्यादा लोगों को नकली नोट की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसओजी भी पिछले दो साल में नकली नोट की सप्लाई करने मालदा पश्चिम बंगाल से आए दस जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रदेश में नकली नोट की सप्लाई मालदा से होती है। पुलिस अब गैंग के मुख्य तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।