छात्राओं ने बनाई रंगोली और रचाई मेहंदी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 10:10 PM (IST)

झज्जर। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरु महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से रंगोली, मेहंदी, स्लोगन लेखन और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या रणजीत मदान ने की। उन्होंने छात्राओं को सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। वहीं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. किरण शर्मा ने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने से व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. जसबीर कौर के मार्गदर्शन में आयोजित इन प्रतियोगितायों में विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या रणजीत मदान ने पुरस्कार प्रदान किए। रंगोली प्रतियोगिता में कृपा ने प्रथम, अनुराधा ने द्वितीय और सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रीति को सांत्वना पुरस्कार मिला। मेहंदी प्रतियोगिता में रितु ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय, सरला ने तृतीय स्थान और सुकन को सांत्वना पुरस्कार मिला। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में कृपा ने प्रथम, सोनिया ने द्वितीय, प्रीति कुमारी ने तृतीय और ऊषा को सांत्वना पुरस्कार मिला। बात करें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता की तो सोनिया प्रथम, पूजा द्वितीय, मोनिका तृतीय स्थान रही और प्रियंका को सांत्वना पुरस्कार मिलास। इस दौरान डॉ.सुरेन्द्र कुमार पूनिया, ललित कुमार, डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. किरण शर्मा, सुरीला, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक बंसल, डॉ. डीपी शर्मा, धनपत ग्रेवाल, श्रीकिशन चाहर और सतवंती देवी ने भी समारोह में शिरकत की।