राज्य के शहीद हुए सीमा प्रहरियों को दी गई श्रद्धांजलि

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 9:55 PM (IST)

श्रीगंगानगर । सीमा सुरक्षा बल की सेवा के दौरान शहादत को प्राप्त हुए वीर सीमा प्रहरियों को उनके प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित विधालयों में सीमा सुरक्षा बल की ओर से वीर शहीद सीमा प्रहरियों को सम्मानित करने हेतु राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल द्वारा उक्त कार्यक्रम का नामकरण शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में किया गया है । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संबंधित विधालयों के प्रांगण में संबंधित शहीद सीमा प्रहरियों का वीरता और बहादुरी का उल्लेख किये हुए शिलालेखो की स्थापना और अनावरण के अतिरिक्त शहीदों की फोटो भी मंडित की गयी.यह कार्यक्रम सीमान्त राजस्थान के अधीन श्रीगंगानगर मुख्यालय द्वारा भी राजस्थान राज्य के विभीन्न स्कूलों में मनाया गया। क्षेत्रिय मुख्यालय श्रीगंगानगर के अधीन कुल 5 शहीदों को उनके विद्यायल के अन्दर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीयों, अधिनस्थ अधिकारीयों, एवं कार्मि को द्वारा बड़ी संख्या में पहुँचकर शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित की गई एवं उनकी शहादत के बारे में व्याख्यान किया गया।