करवा चौथ पर गुलजार हुआ बाजार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 9:18 PM (IST)

जयपुर। महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ बुधवार को मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर बाजार में मंगलवार को जमकर खरीदी की गई। महिलाएं भी तैयारियों में जुट गई हैं। बाजार में श्रृंगार के सामान, साडिय़ों और करवों की दुकानों पर भीड़ नजर आई। हर साल बदलते ट्रेंड और आधुनिकता ने इस पर्व को भी अछूता नहीं छोड़ा। स्टाइलिश डिजाइन के करवे और साडिय़ों में भी खास पैटर्न ही पसंद किया जा रहा है। कुछ महिलाओं का मानना है पूजा में रखने वाले करवों को घर पर ही सजाया जाना चाहिए। ऐसे में वे सादे मिट्टी के करवे लेकर घर पर सजा रही हैं।


साड़ी की दुकानों पर रही भीड़
करवा चौथ के लिए हर दुकानों पर खरीदी के लिए महिलाओं की भीड़ लग रही है। दुकानों पर सभी प्रकार की साडिय़ां ने धूम मचा रही हैं। विक्रेता अजय अग्रवाल के अनुसार करवा चौथ के लिए तो खासतौर पर वर्क, हैंडवर्क, जयपुरी चुनरी, कोलकाता हैंडवर्क , पूना कॉटन, विस्कोस, नेट विथ डिजाइनर की साडिय़ां मंगाई है। इनमें से ज्यादातर नए पैटर्न है। कीमत भी एक हजार रुपए से शुरू हो रही है।


साड़ी से मैच कर खरीदी चूडिय़ां
साडिय़ों की तरह चूडिय़ां और ज्वेलरी की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ है। इस बार चूडिय़ों में भी खास सेट पसंद किया जा रहा है। महिलाएं साडिय़ों के मैचिंग कड़े और चूडिय़ों के सेट खरीद रही हैं। कांच, लाख और मेटल के सेट खासे लुभा रहे हैं। इन्हीं के मैचिंग के हार और अन्य सेट भी उपलब्ध है। सबसे अधिक डिमांड चूडिय़ों की है।