लायंस क्लब मामला, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीपी सिंघल पर गंभीर आरोप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 8:12 PM (IST)

आगरा। लायंस इंटरनेशनल की ओर से लायंस क्लब ऑफ आगरा की मान्यता खत्म करने से मामला गर्मा गया है। अब लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीपी सिंघल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि लायंस इंटरनेशनल से भी क्लब को रीस्टेट करने के लिए मेल आ गया है। सोमवार को कलकत्ता वाली बगीची, एमजी रोड पर लायंस क्लब मेवरिक्स की बैठक हुई। नितिन कंसल व किंशुक जैन ने आरोप लगाए हैं कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीपी सिंघल ने एक साल के कार्यकाल में अधिकतम फंड जुटाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर निर्धारित संख्या से अधिक रीजन व जोन चेयरपर्सन बना दिए गए हैं। इसके चलते पदाधिकारी अपना पद छोड़ रहे हैं। मेवरिक्स के पदाधिकारियों का दावा है कि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उनके साथ हैं। मेवरिक्स को बदनाम किया जा रहा है। लायंस इंटरनेशनल से भी क्लब को रीस्टेट करने के लिए मेल आ गया है। इस दौरान नितिन अग्रवाल, अश्वनी खंडेलवाल, प्रतीक खंडेवाल, अन्नू अग्रवाल, राजन गोयल, राहुल गर्ग और मीडिया प्रभारी कुमार ललित मौजूद रहे।