कैप्टन की किसान यात्रा बठिंडा पहुंची, स्वागत में लोग उमड़े

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 8:04 PM (IST)

बठिंडा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा शुरू की कैप्टन किसान यात्रा आज सांय लगभग सात बजे बठिंडा के रोजगार्डन के पास पहुंची। वहां हजारों लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा में मनप्रीत बादल, हरमंदर सिंह जस्सी, चिरंजी लाल गर्ग, मोहन लाल झुंबा, गुरप्रीत सिंह कांगड़, नरेन्द्र भलेरिया, पवन मानी, डा. गुरबख्श सिंह , राज नंबरदार, के के अग्रवाल, रूपन्द्रि ङ्क्षबंदरा सहित कई प्रमुख नेता व हजारों की संख्या में कांग्रेसी वर्कर शामिल हुये। यात्रा में शामिल होने के लिये कांग्रेस समर्थक गांवों व शहरों से आये हुये थे।
यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
कांगेसी वर्करों में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह था। आज सांय चार बजे से पहले ही हजारों की संख्या में कांग्रेसी वर्कर व नेेता अपने नेता के स्वागत में खड़े थे। रोज गार्डन के बाद यह यात्रा जीटीरोड , अमरीक सिंह रोड, माल रोड , पुरान बस स्टैंड होती हुई मानसा रोड पर चली गई। एक कांग्रेसी नेता के अनुसार आज रात यह यात्रा बठिंडा की मानसा रोड पर एक होटल में रूकेगी व वहां से कल बुधवार सुबह रवाना होगी।
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने इस यात्रा के लिये विशेष बस तैयार करवाई हैं। बस में कई प्रमुख नेता सवार थे। बराड़ आई अस्पताल जी टी रोड पर अमरेन्द्र सिंह बस के ऊपर से उतर कर खिडक़ी के आ कर लोगों से मिले। वैसे वह रास्ते में बस के ऊपर बने केबिन में खड़े हो कर लोगों का हाथ हिला कर स्वागत करते रहे। अमरेन्द्र सिंह ने कहाकि दिन ब दिन बढ़ रहे सडक़ हादसे चिंताजनक हैं। बस पर खेती कर्जे माफ करने की बात लिखी गई है।