उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम ने कई विकास कार्यों का किया शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 7:59 PM (IST)

अजमेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम अनिल सिंघल ने मंगलवार को अजमेर में कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिंघल ने रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन के साथ ही मदार रेलवे स्टेशन पर वाशिंग यार्ड के कार्य का भी शिलान्यास किया। सिंघल ने कहा कि अजमेर पुष्कर रेल मार्ग को मेड़ता से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए कैबिनेट कमेटी की सहमति लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अजमेर पहुंचे जीएम अनिल सिंघल ने रेलवे स्टेशन पर पीपीपी मोड़ पर शुरू किए जा रहे वांत्र वेंडिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। सिंघल ने इसके बाद स्टेशन का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं की तारीफ की। उन्हें स्टेशन पर करवाई जा रही लोक कला चित्रकारी के साथ ही इन यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण करवाया गया। सिंघल ने इस अवसर पर मीडिया से कहा कि आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत वीआईपी लॉज सहित स्टेशन पर वाईफाई सुविधा शामिल है। बाद में सिंघल ने मदार रेलवे स्टेशन पहुंचकर वाशिंग यार्ड के काम का शिलान्यास भी किया।