नारी शक्ति का किया सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 7:33 PM (IST)

उदयपुर। शहर में संचालित आलोक संस्थान के स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों की कडी मे नारी सम्मान के संस्कार की अनूठी पहल के अन्तर्गत कन्या वंदन और कन्या रत्न सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हिरण मगरी के सेक्टर 11 स्थित आलोक स्कूल परिसर के श्रीराम उद्यान मे रीति-रिवाज से मनाया गया। कार्यक्रम के लिए उद्यान मे भव्य पांडाल मे 21 हवन वैदियां बनाई गई। संस्था के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया कि कन्या वंदन के साथ ही कन्या सशक्तिकरण की सोच के साथ कार्यक्रम को किया गया है। कार्यक्रम मे 121 कन्याओं का वंदन किया गया और 21 महिलाओं को कन्या रत्न से सम्मानित किया गया। कुमावत ने कहा कि नारी संस्कार का सम्मान समय की मांग है और समाज के हर वर्ग को इस प्रकार के आयोजन कर कन्याओं को अपने घर से ही सम्मान के संस्कार की शुरूआत करनी चाहिये।