हाइवे पर छात्रा का शव रख परिजनों का हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 7:25 PM (IST)

कानपुर। सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को नौबस्ता हाइवे पर शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शांत कराने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। ऐहितयातन तौर पर इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दी है।सोमवार को पहाड़पुर निवासी ट्रक हादसे में घायल ट्रक चालक विनोद की बेटी दिव्यांशी 16 की मौत हो गई।
घटना के बावत पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पहले शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। मंगलवार को मृतका का पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर नौबस्ता हाइवे पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भीषण जाम और नारेबाजी की जानकारी पर एसपी दक्षिण डॉ संजय यादव समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ितों को पुलिस शांत कराने लगी। तभी आक्रोशित भीड़ की ओर से पुलिस पर पथराव होने लगा। पत्थरबाजी को देखकर पुलिस ने सड़क पर लाठी पटक कर भीड़ को शांत कराया। एसपी दक्षिण ने बताया कि परिजनों को शांत करा दिया गया है ऐहतियातन तौर पर इलाके में फोर्स को तैनात कर दिया गया है।