जैन धार्मिक संस्कार शिविर 22 अक्टुबर से

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 7:12 PM (IST)

बाड़मेर। गुणसागरसूरि साधना भवन में अचलगच्छ युवक परिषद के तत्वावधान एवं साध्वी विपुलगुणा जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में 22 अक्टुबर से आर्यगुण समय संस्कार शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
शिविर संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि दीपावली के अवकाश को देखते हुए आगामी 22 अक्टुबर से साध्वी भगवन्तों की निश्रा में जैन समाज के 12 बर्ष से 22 वर्ष तक की आयुवर्ग के बच्चों के लिए 22 अक्टुम्बर से 26 अक्टुबर तक पांच दिवसीय आर्यगुण समय संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें भाग लेने के इच्छुक जैन समाज के बच्चे साधना भवन एवं संयोजक मुकेश बोहरा अमन से सम्पर्क कर सकते है ।
पांच दिवसीय शिविर में सैंकड़ों बच्चों को जैन धर्म की मूलभूत धार्मिक क्रियाओं के साथ-साथ स्वदेशी अभियान, अहिंसा और जीओ और जीने के सिद्धान्तों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी । शिविर के सफल आयोजन को लेकर युवक परिषद , महिला मण्डल एवं बालिका मण्डल की कार्यकर्तागण तैयारियों में लग गये है ।