राज्यवर्धन सिंह राठौड पहुंचे अपने विद्यालय

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 6:48 PM (IST)

सिरोही। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड के लिए वह एक बडा सुखद पल था, जब वे अपने उस विद्यालय पहुंचे, जहां वर्षों पहले उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी। राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सिरोही जिले के माउंट आबू आएं। यहां आने पर वे सेंट मेरी विद्यालय में गए, जहां पर उन्होने वर्षों पूर्व शिक्षा ग्रहण की थी।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड माउंट आबू दौरे के दौरान अपनी कक्षा छह की यादों को ताजा करने के लिए फिर से अपने विद्यालय सेंट मेरी पहुंचे, जहां पर उन्होने अपने शिक्षकों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री ने अपने पुराने अनुभवों को विद्यार्थियों के बीच साझा किया तथा विद्यालय की पुरानी खटटी मीठी यादों को छात्रों के साथ बांटा। इस दौरान मंत्री उस क्लास रूम में भी गए, जहां पर शिक्षा ग्रहण की थी। मंत्री से मिलकर वहां पढने वाले विद्यार्थियों मेें एक अलग उत्साह दिख रहा था तथा हर कोई मंत्री एक आईडियल के रूप में देख रहा था। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड को अपने बीच विद्यालय में पाकर हर कोई उत्साहित था तो वहां के शिक्षक भी अपने विद्यार्थी को मिनिस्टर के रूप मे देखकर गौरान्वित महसूस कर रहे थे। उधर राज्यवर्धन सिंह राठौड भी अपने पुराने विद्यालय में शिक्षकों के बीच आकर प्रसन्न नजर आ रहे थे।