भारत व बांग्लादेश दौरे के लिए ऐसा बोले कप्तान कुक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 6:29 PM (IST)

चटगांव। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है कि उपमहाद्वीप में परिस्थितियों से तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण है और खिलाडियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। उपमहाद्वीप में इंग्लैंड को 10 सप्ताह रहना है और इस दौरान उसे बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और फिर भारत दौरे पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां शुरु होगा और कुक इस सीरीज में हमवतन एलेक स्टीवर्ट के 133 टेस्ट में कप्तानी करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कुक 131 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं। कुक ने कहा कि आपको सबसे पहले यहां पर परिस्थितियों के अनुसार तालमेल बिठाना होगा और इंग्लिश खिलाडिय़ों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण है। उपमहाद्वीप में हमें 10 सप्ताह रहना है जो हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है।
यह भी पढ़े:- पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल

यह भी पढ़े:- 3 दिन में बदलें किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स
यह भी पढ़े:- सनी लियोन को किससे दूर रहने को कहा गया

आपको यहां पर आसानी से न तो विकेट मिलेंगे और न ही जल्दी रन बनेंगे। दिन के आखिरी सत्र में जल्दी-जल्दी विकेट गिरते हैं। इसी का नाम टेस्ट क्रिकेट हैं। उन्होंने कहा कि टीम को नौ सप्ताह के दौरान सात टेस्ट खेलने हैं और इसी के अनुसार कार्यक्रम में फेरबदल किया जाएगा। टीम अपना सामूहिक प्रयास करेगी। लेकिन फिर भी तेज गेंदबाजों का सातों मैच में खेलना मुश्किल होता है।

इसलिए हम टीम में संभावित बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए हमें यहां की चुनौतियों से पार पाना होगा। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन और टेस्ट शतक बनाने वाले कुक ने 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर हसीब हमीद और 22 वर्षीय बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करने को लेकर कहा कि दोनों ही काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उनके साथ पारी की शुुरुआत करना मेरे लिए काफी उत्साह की बात है। ये मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनका समर्थन करूं।

यह स्टार स्पिनर खुद पर नहीं बनाना चाहता अतिरिक्त दबाव


चेन्नई। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घरेलू सत्र के आगामी दस टेस्ट मैच में 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के बारे में सोचकर खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इनसे कोई भी खिलाडी अपने खेल का आनंद नहीं उठा सकता। अश्विन ने कहा कि अभी मैं किसी आंकड़े या किसी लक्ष्य का पीछा करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं अभी जिस स्थिति में हूं केवल उसका आनंद उठा रहा हूं। जब आप वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हो तो आप इस बारे में नहीं सोचते कि आप कितना अच्छा कर रहे हो क्योंकि इससे आप खेल का लुत्फ नहीं उठा सकते हो। इसलिए अभी मैं वास्तव में आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं।

अश्विन ने अब तक 39 टेस्ट में 220 विकेट लिए हैं जो कि रिकॉर्ड है। उन्होंने स्वीकार किया कि अभी वे अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल या उससे पहले से मैंने कहा कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मेरी लय और मेरा एक्शन वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूं। हां मैं अपने खेल पर गहराई से विचार करता हूं। मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या सही हुआ और क्या गलत। लेकिन मैं यह समझ चुका हूं कि लय बेहद महत्वपूर्ण है। कई बार लय हासिल करना मुश्किल होता है और इसमें थोड़ा समय लगता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के दौरान मेरी लय शानदार थी।