खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने खड़े किए कई सवाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 6:25 PM (IST)

कैथल। एक तरफ प्रदेश में खेलों के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रयत्नशील है और कई योजनाओं के तहत खिलाड़ियों को पूरे लाभ दिए जाते हैं। लेकिन कैथल में चल रही जिलास्तरी पंचायती राज खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलना तो दूर, खेल किट भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे गुस्साए खिलाड़ियों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जहां एक तरफ अतिरिक्त उपायुक्त शक्ति सिंह मंच पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर ये खिलाड़ी नारेबाजी कर विरोध जता रहे थे। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि एक तरफ वे पूरी मेहनत कर अपने खर्चे पर यहां आए हैं और फिर यहां उन्हें किसी तरह की सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने जिलास्तरीय प्रतियोगिता का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया।