टैंकर पलटा, कैमिकल रिसा, आग लगी, फैली रही दहशत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 5:45 PM (IST)

चूरू। जिले के छापर में उस समय दहशत फैल गई, जब ज्वलनशील पदार्थ से भरा एक टैंकर देवाणी के पास मेगा हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें से कैमिकल का रिसाव होने लगा। रिसाव होने के साथ ही कैमिकल ने आग पकड़ ली। मौके पर पहुंची छापर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक कैमिकल से भरा यह टैंकर गांधीधाम गुजरात से आ रहा था कि छापर मेगा हाईवे पर हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर मेगा हाईवे को दोनों तरफ से बंद करवाकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और टैंकर के चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। मौके पर चिकित्सा टीम के साथ पुलिस बल, दमकल मौजूद है। माना जा रहा है कि अगर किसी तरह कि लापरवाही बरती गई तो धमाका भी हो सकता है। मौके पर डीवाईएसपी हनुमानसिंह कविया व सुजानगढ़ सीआई भगवतीसिंह ने भी स्थिति का जायजा लिया। इंजीनियर टीम को मौके पर बुलाया गया है।
छापर के पास मेगा हाइवे के देवाणी तिराहे पर टैंकर पलटने की सूचना पर छापर थाने के एएसआई तनसुखराम नैण मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा सागर पेट्रोल पंप के अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया, इसके बाद सुजानगढ़ से दमकल बुलाई गई और कैमिकल पर पानी डाला गया। अगर पुलिस ने कुछ पलों की देरी की होती तो धमाका भी हो सकता था। ट्रक गांधीधाम गुजरात से आ रहा था तथा घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए।