हरियाणा में नया जिला होगा चरखी दादारी, मेवात नहीं नूंह होगा नया नाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 5:46 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार ने एक जिला, 10 उप-मंडलों, 10 तहसीलों और तीन उप-तहसीलों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नागरिक सेवाओं तक बेहतर पहुंच उपलब्ध करवाने और विभिन्न स्थलों पर प्रशासनिक दक्षता लाने के लिए उप-तहसीलों, तहसीलों, उप-मंडलों तथा जिलों के पुर्नगठन के लिए कृषि मंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिशों पर विचार किया गया। मंत्रिमंडल ने उपायुक्त, भिवानी के प्रस्ताव पर नया जिला चरखी दादरी के सृजन को स्वीकृति प्रदान की। बहरहाल, कमेटी ने सिफारिश की कि उपायुक्त ने जिन साथ लगते गांवों को जिला में शामिल नहीं करने का प्रस्ताव किया है उन्हें भी 30 दिनों की सार्वजनिक सूचना जारी करके जिला चरखी दादरी का हिस्सा बनने का विकल्प दिया जाए। जिला अम्बाला में अम्बाला छावनी, जिला भिवानी में बाढड़ा, जिला फरीदाबाद में बडख़ल, जिला हिसार में नारनौंद, जिला झज्जर में बादली, जिला जींद में उचाना, जिला करनाल में घरौंडा, जिला यमुनानगर में रादौर और जिला मेवात में पुनहाना का अद्यतन करके उप-मंडल बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, जिला सिरसा में उप-मंडल कालांवाली के सृजन के मामले की समीक्षा कर उसे उप-मंडल बनाने की सिफारिश की गई। इसके अतिरिक्त, उप-तहसीलों नामत जिला अम्बाला में अम्बाला छावनी, जिला फरीदाबाद में बडख़ल, जिला हिसार में बास, जिला जींद में उचाना एवं अलेवा, जिला कुरूक्षेत्र में लाडवा, जिला पंचकूला में रायपुर रानी, जिला पानीपत में मतलौडा और जिला सिरसा में कालांवाली को तहसील बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, जिला झज्जर में बादली का एक नई तहसील के रूप में सृजन की सिफारिश की गई। जिला यमुनानगर में खिजराबाद, जिला रेवाड़ी में पाल्हावास और खेड़ी चोपटा, हिसार में खेड़ी जलेब का उप-तहसील के रूप में सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल की बैठक में जिला गुडग़ांव का नाम बदलकर गुरूग्राम करने तथा जिला मेवात का नाम बदलकर नूंह करने के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल की बैठक में नारनौल, जिला महेन्द्रगढ़ के निकट राष्टï्रीय राजमार्ग नम्बर 148बी पर समेकित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के प्रस्तावित स्थल के साथ संयोजिता के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा गठन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा विधान सभा का स्वर्ण जयंती विशेष सत्र 4 नवम्बर, 2016 को बुलाने का निर्णय लिया गया। वर्तमान विधायकों का सत्र हरियाणा विधान सभा के सदन में 4 नवम्बर को प्रात 10 बजे बुलाया जाएगा। इस सत्र की अवधि दो बजे तक रहेगी जिसे बढ़ाया भी जा सकेगा। बैठक में पहलवान गीता फोगाट की हरियाणा पुलिस विभाग में पुलिस उप-अधीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट देने के गृह विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।