एफडीआई-सीडीर्ई-2016 का समापन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 5:25 PM (IST)

जयपुर। वर्ल्ड डेंटल फैडरेशन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की ओर से जयपुर की एक होटल में आयोजित दो दिवसीय एफडीआई-सीडीई-2016 का समापन हुआ। आईडीए राजस्थान के अध्यक्ष व राजकीय जयपुरिया अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ. हरीश भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर डॉ. राजाबाबू पंवार ने किया। डॉ. पंवार ने इस अवसर पर इस तरह की कार्यशालाओं की उपयोगिता पर जोर देते हुए हेंड्स-ऑन कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

डॉ. हरीश भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईडीए हैड ऑफिस मुंबई के डॉ. अशोक धोबले थे। डॉ. धोबले ने आईडीए के सीडीई कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि देश भर के विभिन्न शहरों में ऐसे कार्यक्रम कर इसमें इम्पलांट, लेजर जैसी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाती है। कार्यक्रम अध्यक्ष आईडीए हैड ऑफिस के डॉ. तिलकराज थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम का महत्व बताते हुए नई तकनीक अपनाने की सलाह दी।

इस मौके पर आईडीए राजस्थान के सचिव डॉ. जेएस वालिया ने बताया कि उद्घाटन सत्र को अमेरिका के डॉ. डी. क्यूमिनस ने संबोधित करते हुए 21वीं सदी में ओरल हेल्थ पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला को हांगकांग के डॉ. एडमण्ड पाओ, डॉ. पुरानिक, जयपुर के डॉ. डी.के. गुप्ता सहित देशभर से आए नौ स्पेशलिस्ट ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. हरीश भारद्वाज ने सभी का स्वागत किया। डॉ. जेएस वालिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप जैन, आरयूएचएस के प्रो. वी.सी. डॉ. डी.के. गुप्ता सहित देशभर व राजस्थान से आए लगभग 200 दंत चिकित्सक उपस्थित रहे।