समाजसेवी नागेश्वर का किया सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 4:16 PM (IST)

बीकानेर। सखा संगम की ओर से मंगलवार को समाजसेवी नागेवर जोशी का अभिनन्दन किया गया । रानीबाजार में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में अतिथियों ने जोशी को माल्यार्पण, शॉल, सम्मान पत्र भेंट कर उनकी सामाजिक सेवाओं की चर्चा की गयी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीतज्ञ डा मुरारी शर्मा ने कहा कि समाजसेवी नागेश्वर जोशी स्वावलंबन, सहयोग और निष्ठा की प्रतिमूर्ति है । जोशी का व्यक्तित्व मानवीय मूल्यों से ओतप्रोत है । सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने कहा कि जोशी छात्र जीवन से ही हरदिल अजीज शख्सियत है जिनकी सामाजिक सेवाएं प्रेरणादायी है । विषिष्ट अतिथि जल विशेषज्ञ ई अमरनाथ व्यास ने कहा कि जोशी कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति है जिनका योगदान सराहनीय है । कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने नागेवर की सेवाओं पर प्रकाश डाला । संयोजक अशफाक कादरी ने कहा कि सामाजिक सेवाओं को सम्मान मिलना चाहिये । सखा संगम के संस्थापक चन्द्रशेखर जोषी तथा कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने जोशी के सम्मान में काव्य रचनाएं सुनाई । कार्यक्रम में समाजसेवी खूमराज पंवार, ब्रजरतन जोशी, रामदेव जोशी, चित्रकार मुरली मनोहर के माथुर, रंगकर्मी बी एल नवीन, कादम्बिनी क्लब के अध्यक्ष डा अजय जोषी ने भी जोशी की सेवाओं पर विचार रखे ।