ADA की बैठक में हंगामा के आसार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 3:50 PM (IST)

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण के नामित सदस्यों के विरोध ने आखिरकार असर दिखाना शुरू कर दिया है। फैसला लिया गया है कि प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 20 अक्टूबर को होगी। 13 महीने बाद होने वाली इस बैठक में खासा हंगामा होने के आसार हैं। हर तीन महीने में एडीए बोर्ड की बैठक होनी चाहिएए लेकिन पूर्व वीसी मनीषा त्रिघाटिया के कार्यकाल में शासन के इस नियम की जमकर अवहेलना हुई।
पिछली बैठक 31 अगस्त 2015 को कई महीनों बाद बोर्ड बुलाई गई थी। इस बार बोर्ड बैठक आयोजित होने में 13 महीने से अधिक का समय लग गया। पिछली बार बोर्ड के नामित सदस्यों द्वारा लाए गए प्रस्ताव अभी तक ठंडे बस्ते में पड़े हैं।

बोर्ड सदस्य मदन गर्ग, श्रीप्रकाश यादव और चंद्रसेन टपलू ने फव्वारा, किनारी बाजार, हींग की मंडी, कसेरट बाजार आदि इलाकों में मल्टी लेवल पार्किंग का प्रस्ताव रखा था, जिसे कमेटी बनाकर आगे ले जाने का फैसला हुआ था। अब तक कुछ नहीं हुआ। सीलिंग के मामले सालों से लंबित हैं। आरोप है कि सीलिंग के मामले एडीए अफसरों के लिए सोने की मुर्गी बने हुए हैं, इसलिए सीलिंग तोड़कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।