जोधपुर में तेज हुआ चाइनीज आयटम्स का विरोध, सडक़ों पर उतरे स्टूडेंट्स

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 3:18 PM (IST)

जोधपुर। चीन निर्मित उत्पादों का उपयोग रोकने और इनके आयात पर प्रतिबंध की मांग को लेकर मंगलवार को स्कूली स्टूडेंट्स विरोध पर उतर आए। स्टूडेंट्स ने हाथों में तख्तियां लेकर चाइना निर्मित आइटम का इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध किया। शहर में निकाली गई विरोध रैली में दीपावली के त्योहार को स्वदेशी उत्पादों से मनाने की अपील की गई।

फीका हुआ रंग

खास बात यह है कि भारत और चीन के बीच करीब 4.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होता है। यदि बहिष्कार का असर बढ़ता रहा तो इसका बड़ा झटका चीन के व्यापारियों को लगेगा। हालांकि इस वर्ष स्थानीय व्यापारियों को इस बहिष्कार का नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि बहुत से भारतीय व्यापारी सामान मंगा चुके हैं। यदि सामान नहीं बिकेगा तो उन्हें निश्चित ही नुकसान होगा।