प्रदेश के कॉटन मिल मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 2:51 PM (IST)

सिरसा। प्रदेश के कॉटन मिल मालिक मंगलवार से हड़ताल पर चले गए है। सरकार द्वारा बढ़ाई गई मार्किट फीस और वैट सबंधित समस्या को लेकर ये लोग हड़ताल पर गए है। हड़ताल का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा हैं। गांव से कॉटन बेचने आए किसानों को वापिस लौटना पड़ रहा है। वही कॉटन जिनर्स चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल हरियाणा कॉटन जिनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में की गई है। गौरतलब है हरियाणा के आठ जिले कॉटन बेस्ड की श्रेणी में आते है। एसोसिएशन के प्रधान सुशिल मित्तल ने बताया की प्रदेश सरकार ने मार्किट फीस 1.60 से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दी है। साथ ही सरकार ने बिनोले के ऊपर किसानों का वैट माफ किया है। लेकिन उसे सरकार जिनर्स से भरवा रही है।