मंत्री ने खांडसा सब्जी मंडी के व्यापारियों से की मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 2:02 PM (IST)

गुरूग्राम। हरियाणा के लोक निर्माण, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को खांडसा सब्जी मंडी में व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होगी। लेकिन लोगों को भी सरकार का साथ देना होगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनका हक उन्हें जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही उनके लिए पक्के टीन शैड बनवा रही है। जिसका लाभ बाद में व्यापारियों को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि पक्के टीन शैड बनने के बाद व्यापारियों को दुकानें अलॉट कर दी जाएंगी और पहले से दुकान लगाने वाले व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।