छात्रों से नहीं मिले महापौर तो उनके फोटो के साथ किया कुछ ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 2:05 PM (IST)

कोटा। शहर में लगे राष्ट्रीय दशहरे मेले में झूले के मालिकों द्वारा अचानक किराया बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने नगर निगम के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने निगम के मेन गेट पर धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया और महापौर को बाहर ही बुलाने की मांग करने लगे। छात्रों का कहना है कि राष्ट्रीय दशहरे मेले में लगने वाले झूलों के मालिक मेले में आने वाले लोगों से उम्मीद से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था। जिसकी शिकायत भी नगर निगम के महापौर महेश विजय से की जा चुकी है लेकिन, महापौर या निगम को कोई अधिकारी इन झूला मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

आए दिन हो रहे झगड़े

मेले में होने वाली इस मनमानी की वजह से आए दिन झगड़े की भी नौबत आ रही है। छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान महापौर से मिलने की इच्छा जाहिर की लेकिन, महापौर के निगम में नहीं होने की वजह से छात्रों के धैर्य का बांध टूट गया और छात्रों ने महापौर महेश विजय के फोटो पर ही ज्ञापन को चस्पां कर दिया।