बिजली कटौती से नाराज लोग, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 1:32 PM (IST)

कोटा। निजी विद्युत कम्पनी द्वारा शहर में बार-बार बिजली कटौती करने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने निजी विद्युत कम्पनी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पीसीसी महासचिव पकंज मेहता ने कम्पनी के एक अधिकारी के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि निजी विद्युत कम्पनी अपने स्तर पर काम कर रही है और शहरवासियों को परेशान कर रही है। कम्पनी आए दिन शहर के कई इलाकों में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती कर रही है। पहले ये कटौती दो घंटे की थी लेकिन, अब इसको बढ़ा कर चार से पांच घंटे की कर दी गई है।

दिवाली को देखते कटौती सही नहीं

कांग्रेस नेता का कहना है कि दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में कम्पनी द्वारा शहर के कई इलाकों में इस तरह से आए दिन कटौती करना सही नहीं है। वहीं, कार्यकर्ताओं ने कम्पनी को साफ तौर पर चेता दिया है कि यदि त्योहार के समय या आगे भी इस तरह घंटों तक बिजली कटौती की गई तो, इसका जमकर विरोध किया जाएगा।