ललितपुर से खजुराहो ट्रेन शुरू,उमाभारती ने दिखाई झंडी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 1:29 PM (IST)

ललितपुर।केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज ललितपुर से खजुराहो ट्रेन का शुभारंभ किया। ये गाड़ी ललितपुर,टीकमगढ़,खजुराहो लाइन पर चलेगी। ट्रेन सुबह 11 बजे खजुराहो के लिए जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु की पहल पर उमा भारती के प्रयासों से ये सौगात ललितपुरवासियों को मिली है। ललितपुर मध्यप्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण लोगों का काफी आवागमन होता है और कारोबार भी चलता है। खजुराहो पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। बड़ी संख्या में देश-विदेश के सैलानी यहां से खजुराहो पहुंच सकेंगे।

ललितपुर खजुराहो ट्रेन सेवा शुरू होने की तस्वीरें

ललितपुर खजुराहो ट्रेन सेवा शुरू होने की तस्वीरें

ललितपुर खजुराहो ट्रेन सेवा शुरू होने की तस्वीरें