भारत-पाक क्रिकेट सीरीज पर संशय के बादल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 12:44 PM (IST)

दुबई। भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली श्रृंखला पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। इस श्रृंखला से दोनों टीमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला चैम्पियनशिप में अंक मिलने थे, लेकिन अगर श्रृंखला नहीं होती है तो अंकों का बंटवारा मुश्किल हो जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाली श्रृंखला अक्टूबर के आखिर में खेली जानी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मई से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के श्रृंखला संबंधी किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। न ही बीसीसीआई ने श्रृंखला के लिए हां कही है और न ही श्रृंखला खेलने से इनकार किया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि अगर श्रृंखला नहीं होती है तो अंकों का बंटवारा कैसे होगा इस बात का फैसला तकनीकी समिति करेगी।


पीसीबी का कहना है कि अगर भारत श्रृंखला खेलने को मना करता है तो पाकिस्तान को श्रृंखला के पूरे छह अंक मिलने चाहिए। पाकिस्तान को इस तीन एकदिवसीय मैचों की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करनी थी। आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों टीमों को इस महीने के अंत में श्रृंखला खेलनी है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। अगर श्रृंखला नहीं होती है तो मामला तकनीकी समिति के पास जाएगा।

डेनमार्क ओपन : सिंधु-श्रीकांत करेंगे भारत का नेतृत्व


ओडेंसे (डेनमार्क)। ओलम्पिक उपविजेता भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले देश के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत मंगलवार से शुरू हो रहे योनेक्स डेनमार्क ओपन में भारत का नेतृत्व करेंगे। देश की शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल घुटने के ऑपरेशन से अब तक उबर नहीं पाई हैं और वे डेनमार्क ओपन में हिस्सा नहीं ले रही हैं, वहीं सिंधु टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र वरीय खिलाड़ी होंगी।

आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई है। टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में वे भारत की एकमात्र प्रतिनिधि भी होंगी। रियो ओलम्पिक के बाद यह पहला ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल आठ खिलाड़ी डेनमार्क ओपन में खेलती नजर आएंगी। सायना के अलावा दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरुई भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं।

सिंधु बुधवार को 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त चीन की हे बिंगजियाओ के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी, जबकि रियो ओलम्पिक के फाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वी सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन को पहले राउंड में बाई मिली है। सिंधु इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं, लेकिन टूर्नामेंट के पहले दौर की उनकी प्रतिद्वंद्वी बिंगजियाओ के खिलाफ उनकी जीत-हार का आंकड़ा अच्छा नहीं रहा है। सिंधु ने अब तक चार बार बिंगजियाओ का सामना किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक बार जीत हासिल हुई है।

पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत भारत की ओर से खिताब के प्रबल दावेदार होंगे। हालांकि श्रीकांत के अलावा 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त अजय जयराम, एचएस प्रनॉय और बी साई प्रणीत भी दावेदारी पेश करेंगे। रियो ओलम्पिक से बाहर रहे राष्ट्रमंडल चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप को हालांकि क्वालिफिकेशन दौर से गुजरना होगा। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री-बी. सुमीत रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा-अक्षय देवालकर की जोडिय़ां हिस्सा लेंगी। वहीं मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। महिला युगल वर्ग में भारत की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं है।

(IANS)