छात्रों ने जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 12:39 PM (IST)

भिवानी। कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी पर स्याही फैंकने का विवाद भिवानी तक पहुंच गया है। जहां कॉलेज छात्रों ने घटना की निंदा करते हुए धारा 307 युवाओं की बजाय सांसद पर लगाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो बङ़ा आंदोलन होगा जो केन्द्र व प्रदेश सरकार को मंहगा पङेगा। ये छात्र राजकीय महाविद्यालय के हैं जो सांसद पर स्याही मामले को लेकर सांसद के साथ सरकार के खिलाफ रोष जता रहे हैं। छात्र सचिन जताई व दीपक कुमार ने कहा कि सांसद पर स्याही फैंकना निंदनिय है, लेकिन देश में पहली बार आरोपियों पर धारा 307 लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि ये धारा युवकों की बजाय सांसद सैनी पर लगनी चाहिए।