पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 अगस्त 2017, 07:05 AM (IST)

कभी आपने गौर किया है कि जब भी आप पिज्जा ऑर्डर करते है या पिज्जा शॉपमें पिज्जा खाने पहुंचते हैं तो आपके पिज्जा के साथ एक सफेद प्लास्टिक का एक टुकड़ा भी साथ होता है। आम तौर पर देखा जाता है कि हमें बहुत भूख लगी रहती है और हम पिज्जा पर फोकस करते हुए हम प्लास्टिक के उस टुकड़े को दूर फेंक देते हैं। आप सोचते होगें कि स्लाइस को अलग अलग रखने के लिए इस टुकड़े का इस्तेमाल होता है।

लेकिन आपको बता दें कि जब पिज्जा गर्म होता है, इससे भाप निकलता है तो गर्म भाप से पिज्जा को कवर करने वाले गत्ते से जाकर ना चिपक जाए या इसे पिघला ना दें इसलिए इस टुकड़े का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि 1983 में इस समस्या पर विचार किया गया और तब से पिज्जा के ऊपर उस प्लास्टिक के छोटे से टुकड़े को पिज्जा के ऊपर बैठाना शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़े:- गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!

यह भी पढ़े:- यदि आपके पास धन रूकता नहीं है तो ....


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे